राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar Invest Summit 2022: 928.56 करोड़ का निवेश, 3775 लोगों को मिलेगा रोजगार - etv bharat rajasthan news

गुरूवार को झालावाड़ के एक निजी होटल में जिला स्तरीय इन्वेस्ट समिट का आयोजन किया गया. इन्वेस्ट समिट में उद्योगपतियों ने 928.56 करोड रुपए के निवेश का एमओयू (MoU) और एलओआई (LOI) साइन किए हैं. निवेश से जिले के 3775 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

Jhalawar Invest Summit 2022
Jhalawar Invest Summit 2022

By

Published : Jan 6, 2022, 7:58 PM IST

झालावाड़.जिला स्तरीय इन्वेस्ट समिट का आयोजन गुरूवार को शहर के एक निजी होटल में किया गया. जिसका उद्घाटन प्रभारी सचिव एवं कोटा संभाग के संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना ने दीप प्रज्वलन कर किया. इन्वेस्ट समिट में प्रदेश उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया वर्चुअल रूप से शामिल हुए.

928.56 करोड़ के MoU और LOI :इन्वेस्ट समिट में उद्योगपतियों ने 928.56 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू (MoU) और एलओआई (LOI) साइन किए हैं. इतने बड़े स्तर पर निवेश से जिले के 3775 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. निवेश समिट के मुख्य अतिथि प्रभारी सचिव ने कहा कि उद्योग प्रोत्साहन नीति-2019 राज्य सरकार की प्रदेश में नए उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल पैदा करने की दूरदृष्टि सोच है. उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों का आह्वान किया कि वे झालावाड़ एवं प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए अधिक से अधिक निवेश करें. उन्होंने कहा कि जिले में एग्रो टूरिज्म एवं इको टूरिज्म की अपार संभावना हैं.

Jhalawar Invest Summit 2022

यह भी पढ़ें - Invest Rajasthan 2022 Summit: 6 लाख 16 हजार 462 करोड़ के हुए MoU, CM गहलोत ने सभी विभागों से की सहयोग की अपील

जिला कलक्टर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि झालावाड़ में रेल, सड़क एवं हवाई पट्टी की कनेक्टविटी होने के साथ-साथ बिजली, पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता उद्योग लगाने के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करती है. जिले में 928.56 करोड़ के उद्योगों में निवेश होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन होने से खुशहाली आएगी.

इन निवेशकों के साथ साइन किया गया एमओयू

निवेश समिट में एबीजे बदर्स प्राइवेट लिमिटेड, बुरहानी फ्लोरिंग चैम्बर, चन्द्रावती फ्लोरिंग चैम्बर, चिप्सोना फूड प्राइवेट लिमिटेड, अन्नपूर्णा एमआरआई सेन्टर, एनएम इण्डस्ट्रीज, विश्वेश्वर क्लीन फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, महुधरा क्लीन फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, बनास मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया गया.

यह भी पढ़ें - Invest Rajasthan 2022 Summit: समिट को आकर्षक और सफल बनाने के लिए निगमों को सौंपी जिम्मेदारी

इन निवेशकों को प्रदान किए लेटर ऑफ इन्टेन्ट

निवेश समिट में अमोलक एग्रोटेक, कन्हैयालाल वेयर हाउस, अवनी कृषि सेवा केन्द्र पिड़ावा, अश्वमेधा प्राइवेट लिमिटेड, मीडिया वोयागे प्राइवेट लिमिटेड, गुप्ता इण्डस्ट्रीज, दृष्टि क्लीन फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, तुलसी आंगन, सोनिया अरोड़ा आईटी फर्म, होटल अमनप्रीत सिंह बग्गा, मुकुन्दरा वैदिक विलेज एग्रो प्रोसेसिंग एग्रो टूरिज्म एण्ड एन्टरप्रयून्योरशिप क्लब, काया वर्णेश्वर क्लीन फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड, मीरा क्लीन फ्यूल्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों को लेटर ऑफ इन्टेन्ट प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें - राजस्थान बनेगा निवेश का हब, जनवरी में इन्वेस्ट राजस्थान-2022

इन निवेशकों ने रिको के साथ साइन किया एमओयू

निवेश समिट में महावीर ट्रेडिंग कम्पनी, ग्लोबल मिनरल्स एण्ड केमिकल्स, रितु एग्रो फूड एण्ड स्पाईसेस, प्रसन्नाथ टेडर्स, एटलस स्टील, संकल्प एग्रो इण्डस्ट्रीज, अग्रवाल सप्लायर ने रिको के साथ एमओयू साइन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details