झालावाड़.जिला स्तरीय इन्वेस्ट समिट का आयोजन गुरूवार को शहर के एक निजी होटल में किया गया. जिसका उद्घाटन प्रभारी सचिव एवं कोटा संभाग के संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीना ने दीप प्रज्वलन कर किया. इन्वेस्ट समिट में प्रदेश उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया वर्चुअल रूप से शामिल हुए.
928.56 करोड़ के MoU और LOI :इन्वेस्ट समिट में उद्योगपतियों ने 928.56 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू (MoU) और एलओआई (LOI) साइन किए हैं. इतने बड़े स्तर पर निवेश से जिले के 3775 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. निवेश समिट के मुख्य अतिथि प्रभारी सचिव ने कहा कि उद्योग प्रोत्साहन नीति-2019 राज्य सरकार की प्रदेश में नए उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल पैदा करने की दूरदृष्टि सोच है. उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों का आह्वान किया कि वे झालावाड़ एवं प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए अधिक से अधिक निवेश करें. उन्होंने कहा कि जिले में एग्रो टूरिज्म एवं इको टूरिज्म की अपार संभावना हैं.
जिला कलक्टर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि झालावाड़ में रेल, सड़क एवं हवाई पट्टी की कनेक्टविटी होने के साथ-साथ बिजली, पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता उद्योग लगाने के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करती है. जिले में 928.56 करोड़ के उद्योगों में निवेश होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन होने से खुशहाली आएगी.
इन निवेशकों के साथ साइन किया गया एमओयू
निवेश समिट में एबीजे बदर्स प्राइवेट लिमिटेड, बुरहानी फ्लोरिंग चैम्बर, चन्द्रावती फ्लोरिंग चैम्बर, चिप्सोना फूड प्राइवेट लिमिटेड, अन्नपूर्णा एमआरआई सेन्टर, एनएम इण्डस्ट्रीज, विश्वेश्वर क्लीन फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, महुधरा क्लीन फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, बनास मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया गया.