राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में स्वास्थ्य संसाधनों की कमी नहीं होगी: प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली

झालावाड़ के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कोरोना के तहत ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उपकरण, नियमित मॉनिटरिंग के संबंध में फीडबैक लिया.

Jhalawar latest news  rajasthan latest news
प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने की अधिकारियों से वार्ता

By

Published : May 14, 2021, 8:47 PM IST

झालावाड़.जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों से वार्ता की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कोरोना महामारी के तहत ऑक्सीजन और दवाईयों की उपलब्धता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उपकरण, नियमित मॉनिटरिंग के संबंध में फीडबैक भी लिया. साथ ही जिले में स्वास्थ्य संसाधनों की कमी नहीं पड़ने देने की बात कही. प्रभारी मंत्री जूली ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को समाप्त करने के लिए समन्वय और सहयोग की भावना से कार्य किया जा रहा है. जिले में आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए स्वास्थ्य संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी.

ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग

प्रभारी मंत्री जूली ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित रोगियों के लिए राजकीय अस्पताल झालावाड़ में ऑक्सीजन की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 24 घण्टे 7 दिन मॉनिटरिंग की जा रही है. जिससे जीवन की रक्षा सुनिश्चित की जा सके. जिले में ऑक्सीजन अलॉटमेंट के तहत भिवाड़ी से प्रतिदिन 8 टन ऑक्सीजन का टैंकर प्राप्त हो रहा है. इसके अतिरिक्त एसआरजी चिकित्सालय में प्रतिदिन 80 सिलेण्डर का उत्पादन किया जा रहा है. जिले में कुल खपत प्रतिदिन 850 सिलेण्डर की हो रही है. जिले में राजकीय अस्पताल और निजी अस्पतालों में कुल 1200 सिलेण्डर उपलब्ध हैं. वहीं, 5-5 लीटर के 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 1 अप्रैल तक कुल 2500 रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं. वहीं 7 मई को 150 रेमडेसिविर प्राप्त हुए थे जो आवश्यकतानुसार मरीजों को लगाए जा चुके हैं.

घर-घर सर्वे और मॉनिटरिंग

जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिले में डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया गया है. जिसके तहत संबंधित बीएलओ, शिक्षक, पटवारी, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी की ओर से घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें मेडिकल किट प्रदान किए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें घरों में आइसोलेट रहकर चिकित्सकीय परामर्श के साथ इलाज करवाने लिए पाबंद किया गया है.

पढ़ें:eid ul fitr 2021 : ऐसे बनती हैं सबकी पसंदीदा ईद की सेवइयां...

उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कुल 3 लाख 37 हजार 732 परिवारों के 16 लाख 42 हजार 702 सदस्य का डोर टू डोर सर्वे किया गया है. जिनमें से 18 हजार 250 व्यक्तियों में कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं. सर्वे के दौरान 7 हजार 128 कोविड-19 मेडिसिन किट प्रदान किए गए हैं. वहीं 6 हजार 167 व्यक्तियों को क्वारंटीन रहने के लिए पाबंद किया गया. साथ ही 5 हजार 464 व्यक्तियों को नजदीकी सीएचसी में जाकर चिकित्सकीय परामर्श लेने हेतु सलाह दी गई. उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है और किट उपलब्ध कराए गए हैं उन्हें 5 दिन पश्चात पुनः सर्वे कर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.

168 लाख रुपए के ऑक्सीजन प्लान्ट और लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट की सुविधा

वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन की मांग पर राज्य सरकार की ओर से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल को 168 लाख रुपए के नवीन ऑक्सीजन प्लान्ट और स्टोरेज टैंक के रूप में नई सौगात प्रदान की गई है. इनके कार्यादेश भी राज्य स्तर पर जारी कर दिए गए हैं.

आमजन से अपील

प्रभारी मंत्री जूली ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर अत्यधिक घातक है और कई लोगों की जान ले चुकी है. इस संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details