झालावाड़.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री रमेश मीना ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान का मिनी सचिवालय में उद्घाटन किया. कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश भर में 21 से 30 जून 2020 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा आदि विभागों ने कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया है. राज्य सरकार का लॉकडाउन के दौरान यह प्रयास रहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, नागरिकों के जीवन की रक्षा हो.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खुलने के फलस्वरूप प्रदेश में गत दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से जन जागरूकरता अभियान चलाया जा रहा है. सम्पूर्ण प्रदेश में 21 जून से 30 जून 2020 तक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, शहर-शहर विशेष जागरूकता अभियान चलाकर होर्डिंग्स, पोस्टर्स, स्टीकर्स, पम्पलेट्स, प्रिन्ट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया आदि के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए चेहरे पर मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
ये पढ़ें:राजनीतिक नियुक्तियों में मेहनत करने वालों का मान-सम्मान रखा जाएगा : संगठन महामंत्री