राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar Honey Trap Case : व्यापारी को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे 10 लाख, तीन गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

झालावाड़ जिले में एक व्यापारी को झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर (Jhalawar Honey Trap Case) 10 लाख रुपए मांगने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस संबंध में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Jhalawar Honey Trap Case
हनीट्रैप के मामले में दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2023, 3:55 PM IST

झालावाड़.जिले के खानपुर कस्बा निवासी एक फर्नीचर व्यापारी को मोबाइल पर बातों में फंसा कर झांसा देने और अगवा कर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर 10 लाख रुपए मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

खानपुर सीओ तरुण सोमानी ने बताया कि खानपुर कस्बे के फर्नीचर व्यवसाई ओमप्रकाश मीणा ने 16 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी कस्बे में फर्नीचर की दुकान है. कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया, जिसमें एक महिला ने उसकी फर्नीचर की दुकान से अलमारी खरीदने के बहाने बात की. बाद में महिला ने उससे आए दिन बातचीत करना शुरू कर दिया और कुछ दिन के बाद महिला ने उसे भाटखेड़ी बुलाया. यहां महिला व एक युवती समेत चार लोग मिले.

पढ़ें :पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की निर्मम हत्या, पहले शराब पार्टी फिर हथौड़े से किए वार

आरोप है कि लोगों ने उसे जबरन गाड़ी के अंदर बिठाकर अपहरण कर लिया और अरनिया ले गए, जहां महिलाओं ने उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की. साथ ही चारों लोगों ने मिलकर मारपीट की. सीओ ने बताया कि आरोपियों ने व्यापारी से 1 लाख रुपए बैंक ऐप के जरिए तुरंत ले लिए और उसे छोड़ दिया. व्यापारी की ओर से दी गई लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी भूरीबाई निवासी कोलूखेड़ी, सीमा मीणा निवासी नई बस्ती अकलेरा तथा महावीर सुमन निवासी लौड़ागुड़ा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details