झालावाड़.जिले में युवाओं को टीका लगने का इंतजार आज खत्म हो गया है. जहां मंगलवार को पहली डोज 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू किया गया है. इसको लेकर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जिले में वैक्सीनेशन के लिए 4 सेशन साइट बनाई गई थी. जिसपर करीबन 90 फीसदी युवाओं ने कोरोना का टीका लगवाया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में 4 सेशन साइट पर 18 से 44 आयु के युवाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन मंगलवार से आरम्भ किया गया. सेशन साइट जनाना चिकित्सालय झालावाड़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनवाडा और खण्डीया और सेटेलाइट चिकित्सालय झालरापाटन में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया.
पढ़ें:Rajasthan corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16080 नए मामले, 169 मरीजों की मौत, आज रिकवर हुए 13198
जहां युवाओं का उत्साह देखने लायक था. वहीं, सुबह 9 बजे से ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कतार बद्ध तरीके से कोरोना का टीका लगवाया गया. इन सेशन साइट पर केवल 18 से 44 वर्ष के कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु एप और उमंग एप पर ही पूर्व रजिस्ट्रेशन और सेशन साइट अलोटमेन्ट वाले युवाओं का ही वैक्सीनेशन किया गया है.
प्रत्येक साइट पर 200 पूर्व रजिस्ट्रर्ड युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया. इसके अलावा जिले में 18 से 44 आयु के 715 युवाओं ने वैक्सीनेशन करवाया गया. वहीं 45 से अधिक उम्र के 498 व्यक्तियों ने भी आज वैक्सीनेशन करवाया. कुल मिलाकर जिले में अब तक 282782 व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीनेशन की डोज लगवाकर अपने आप को प्रतिरक्षित करवा चुके हैं.