राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : पिछले 13 महीनों से भवानीमंडी नगरपालिका ने नहीं किया सफाई कर्मचारियों का भुगतान, कमर्चारियों ने दी धरने की चेतावनी - cleaning staff warned Dharna

झालावाड़ में पूरे शहर को स्वच्छ रखने का जिम्मा जिनके कंधों पर है. उन्हीं के साथ नगर पालिका अन्याय कर रही है. इस कारण सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे अपने परिवार सहित मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.

bhawani mandi municipality Jhalawar news, cleaning staff Jhalawar news, सफाई कर्मचारी झालावाड़ न्यूज, भवानीमंडी नगर पालिका झालावाड़ न्यूज

By

Published : Aug 21, 2019, 11:04 AM IST

झालावाड़.भवानी मंडी नगर पालिका में साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों का पिछले 13 महीने से भुगतान नहीं किया गया है. इसके चलते सफाई कर्मचारियों का जीना मुहाल हो गया है. नगर पालिका कमीशन के चक्कर में ठेकेदारों का तो भुगतान कर रही है. लेकिन सफाई कर्मचारियों का भुगतान नहीं कर रही है. ऐसे में सफाई कर्मचारियों का गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो गया है.

झालावाड़ में सफाई कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

बता दें कि जिन हाथों में सफाई करने का जिम्मा है, उन्हीं हाथों को वेतन से महरूम किया जा रहा है. भवानी मंडी नगर पालिका में साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों को नगर पालिका द्वारा वेतन नहीं देने के कारण अब सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. पिछले साल जॉइनिंग करने के बाद सफाई कर्मचारियों को सिर्फ 1 महीने के वेतन का भुगतान किया गया था. उसके बाद से अब तक 13 महीनों का भुगतान नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें. शातिराना अंदाज में महिला और पुरुष ने नकली चांदी की सिल्लियां पकड़ाकर असली लेकर फरार

जबकि दिनभर साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारी कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे में सफाई कर्मचारियों ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में आकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में जल्दी से जल्दी उनके वेतन का भुगतान करवाया जाने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें. स्पेशल स्टोरी: राजस्थान के इस दरगाह पर बहती है गंगा जमुनी तहजीब की धारा...हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं जन्माष्टमी

गौरतलब है कि पिछले साल 21 जनवरी को 66 सफाई कर्मचारी की नियुक्ति के लिए मिनी सचिवालय में ही लॉटरी निकाली गई थी. इसके अनुसार भवानी मंडी नगर पालिका द्वारा 66 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति 16 जुलाई 2018 में हुई थी. तब सफाई कर्मचारियों को 1 माह का भुगतान तो नगर पालिका भवन मंडी द्वारा कर दिया गया. लेकिन उसके बाद से अब तक 13 माह का वेतन सफाई कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details