झालावाड़.भवानी मंडी नगर पालिका में साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों का पिछले 13 महीने से भुगतान नहीं किया गया है. इसके चलते सफाई कर्मचारियों का जीना मुहाल हो गया है. नगर पालिका कमीशन के चक्कर में ठेकेदारों का तो भुगतान कर रही है. लेकिन सफाई कर्मचारियों का भुगतान नहीं कर रही है. ऐसे में सफाई कर्मचारियों का गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो गया है.
बता दें कि जिन हाथों में सफाई करने का जिम्मा है, उन्हीं हाथों को वेतन से महरूम किया जा रहा है. भवानी मंडी नगर पालिका में साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों को नगर पालिका द्वारा वेतन नहीं देने के कारण अब सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. पिछले साल जॉइनिंग करने के बाद सफाई कर्मचारियों को सिर्फ 1 महीने के वेतन का भुगतान किया गया था. उसके बाद से अब तक 13 महीनों का भुगतान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें. शातिराना अंदाज में महिला और पुरुष ने नकली चांदी की सिल्लियां पकड़ाकर असली लेकर फरार