राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः मिठाइयों की दुकान पर खाद्य सुरक्षा टीम का छापा, मचा हड़कंप - Food safety team

झालावाड़ जिले के अकलेरा उपखंड में दीवाली के पर्व पर बिकने वाली मिठाइयों अन्य खाद्य पदार्थों को लेकर चल रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने करीब एक दर्जन दुकानों का निरीक्षण कर दो सैंपल लिए. इस दौरान कमियां मिलने पर साफ-सफाई रखने की हिदायत दी.

Food security team raid the sweets shop, jhalawar news, झालावाड़ न्यूज

By

Published : Oct 26, 2019, 10:24 PM IST

अकलेरा (झालावाड़).जिले के अकलेरा उपखंड में दीवाली के पर्व पर बिकने वाली मिठाइयों अन्य खाद्य पदार्थों को लेकर चल रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने करीब एक दर्जन दुकानों का निरीक्षण कर दो सैंपल लिए.

मिठाइयों की दुकान पर खाद्य सुरक्षा टीम का छापा

बता दें कि कोटा से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह जादौन ने असनावर और अकलेरा में एक-एक दुकान पर मिठाई और मावे के सैंपल लिए. इस दौरान अकलेरा में बस स्टैंड सहित नगर की अन्य दुकानों पर भी निरीक्षण कर साफ सफाई आदि के लिए चेताया. लाइसेंस सहित अन्य नियमों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सनातन दुवाला बालमुकुंद अहिता भी मौजूद रहे.

पढ़ेंःझालावाड़ का पटाखा बाजार बना आकर्षण का केंद्र, जिला कलेक्टर ने किया उद्घाटन

वहीं जिले के अकलेरा कस्बा मनोर थाना घाटोली आदि विभिन्न क्षेत्रों में मिलावट खोरी को लेकर खाद्य सुरक्षा टीम ने विभिन्न जगह छापेमारी की. बता दें कि मध्य प्रदेश से सटे होने के कारण मध्य प्रदेश से आ रहा मिलावट का मावा जिसको देखते हुए कस्बे के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई है. वहीं सूचना सुनकर प्रतिष्ठानों ने अपनी दुकानें बंद कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details