झालावाड़. भारतीय किसान संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली का आयोजन करेगा. इसमें झालावाड़ से भी किसान शामिल (Jhalawar farmers to attend Kisan Garjana Rally) होंगे. इसे लेकर अखिल भारतीय जैविक खेती प्रमुख हुकमचंद पाटीदार ने बताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो अगले साल दूध, सब्जी व अन्य उत्पादों को मंडियों तक नहीं पहुंचाया जाएगा.
किसान गर्जना रैली को लेकर भारतीय किसान संघ की झालावाड़ इकाई के पदाधिकारियों की सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पाटीदार ने कहा कि किसान की दुर्दशा के सामने सरकार के प्रयास नाकाफी हैं. सरकार को चेताने के लिए भारतीय किसान संघ आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर हुआ है. मांगों को लेकर 19 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली आयोजित की जाएगी. रैली में झालावाड़ से 127 बसों से करीब 5 हजार किसान दिल्ली पहुंचेंगे.