झालावाड़. झालरापाटन कस्बे के रविंद्र स्वामी नाम के किसान ने कृषि उपकरणों का उपयोग करते हुए सैनिटाइजर रूम तैयार किया है. ये सैनिटाइजर रूम झालरापाटन थाने और परकोटे के सभी दरवाजों पर भी लगाए गए हैं. जिससे आने-जाने वाले लोग खुद को सैनिटाइज कर सकें.
पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढने में लगी हुई है. ऐसे में बचाव को ही फिलहाल, कोरोना का उपचार माना जा रहा है. बचाव में मास्क और सैनिटाइजर सबसे कारगर हथियार साबित हो रहे हैं. ऐसे में जिले के एक किसान ने कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए सैनिटाइजर रूम का ही निर्माण किया है. इस किसान का नाम है रविंद्र स्वामी जो कि झालरापाटन कस्बे के रहने वाले हैं.
रविन्द्र पॉली हाउस के माध्यम से खेती का कार्य करते हैं. ऐसे में इन्होंने कृषि यंत्रों जिनमें फॉगिंग सिस्टम, फव्वारे, पाइप नल व टंकी का प्रयोग करते हुए सैनिटाइजर रूम तैयार किया है. जिसमें से जो भी व्यक्ति गुजरेगा, वह पूरी तरह से सैनिटाइज होकर निकलेगा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी कम होगा.
सबसे पहले कॉलोनी में बनाया सैनिटाइजर रूम
रविंद्र ने सबसे पहले अपनी कॉलोनी के लिए सैनिटाइजर रूम का निर्माण किया था. इनका ये आइडिया लोगों को काफी पसंद आया. जिसके बाद झालरापाटन नगर पालिका ने भी इनसे और सैनिटाइजर रूम बनाने का आग्रह किया. ऐसे में ये अब तक 6 सैनिटाइजर रूम बना चुके हैं. जिनको इन्होंने झालरापाटन परकोटे के सभी मुख्य दरवाजों पर लगाए हैं.