राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: जिला अस्पताल की सर्विस लेन हुई अतिक्रमण मुक्त, चेतवानी के बाद लोगों ने खुद ही हटाए अतिक्रमण - राजस्थान न्यूज

झालावाड़ जिला अस्पताल के बाहर और सामने सिटी फोरलेन पर बने सभी अतिक्रमण हट गए हैं. अतिक्रमण हटाने को लेकर को नगर परिषद की ओर से चेतावनी देने के बाद वेंडर्स ने खुद ही अपनी स्थाई दुकानें हटा ली है.

राजस्थान न्यूज, Jhalawar service lane became encroachment free
झालावाड़ जिला अस्पताल की सर्विस लेन अतिक्रमण फ्री

By

Published : Mar 20, 2021, 2:26 PM IST

झालावाड़. जिला अस्पताल के बाहर और सामने से सर्विस लेन पर करीब 50 से अधिक थडियां, ठेले और अस्थाई दुकानें थी. इन सभी ने सुबह से खुद ही अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते दोपहर तक पूरी सर्विस लेन से अतिक्रमण हटने से रास्ता चौड़ा हो गया. इससे पहले अतिक्रमण के चलते राहगीरों का भी चलना यहां पर मुश्किल हो रहा था लेकिन अब अतिक्रमण हटते ही दोनों सड़कें चौड़ी दिखाई देने लगी है.

झालावाड़ जिला अस्पताल की सर्विस लेन अतिक्रमण फ्री

बता दें कि नगर परिषद की ओर से सर्विस लेन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले 10 मार्च तक की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद शनिवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी थी लेकिन इससे पहले ही थड़ियों और ठेले वालों ने अपनी दुकानें हटने शुरू कर दी. इस दौरान ठेले वाले अपनी दुकानों के टीन शेड, जालियां और जरूरी सामान ले जाते हुए नजर आए. वहीं नगरपरिषद के कर्मचारी भी मशीनों से अस्पताल के सामने सर्विस लेन पर साफ सफाई करते हुए नजर आए. इसके बाद यहां दोपहर तक पूरा रास्ता साफ हो गया.

यह भी पढ़ें.आकाशीय बिजली गिरने से तीन घायल

दरअसल, शहर में सिटी फोरलेन, अस्पताल के सामने, मामा भांजा चौराहा, खंडिया चौराहा, जवाहर कॉलोनी, मंगलपुरा, गागरोन रोड, बड़ा बाजार, मोटर गैराज, गोदाम की तलाई, और मंगलपुरा टेक को नॉन वेंडिंग जोन घोषित किया गया था. ऐसे में अब यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details