झालावाड़.जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में हो रही अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और गंदगी के मामले को लेकर गुरुवार को भाजपा नेताओं का रोष फूट पड़ा. भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. उधर, महिला उत्पीड़न मामले में आरोपी सह-आचार्य को जयपुर के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी के साथ नारेबाजी करते हुए जिला अस्पताल पहुंचे और मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ अस्पताल अधीक्षक का घेराव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के इमरजेंसी सहित कई वार्डों में हो रही गंदगी और अव्यवस्था को लेकर जमकर रोष जाहिर किया. तो वहीं भाजपा नेताओं ने चिकित्सा अधिकारियों को कहा कि मेडिकल कॉलेज के एक सह-आचार्य पर लंबे समय से महिला उत्पीड़न और कार्मिकों से अभद्रता के साथ भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं. लेकिन अब तक उसे यहां से कार्यमुक्त नहीं किया गया.