राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: जिला प्रशासन ने टीकाकरण के लिए की नई व्यवस्था, प्रोफेशन के हिसाब इस तारिख को लगेगा टीका - corona vaccination camp

झालावाड़ प्रशासन ने वैक्सीन की कमी के चलते 18 साल से अधिक और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग सेशन साइट बनाई गई हैं. इससे समय की बचत भी होगी और लोगों का वैक्सीनेशन भी होगा

झालावाड़ में कोरोना वैक्सीनेशन, corona vaccination in jhalawar
जिला प्रशासन ने टीकाकरण के लिए की नई व्यवस्था

By

Published : Jun 10, 2021, 7:25 PM IST

झालावाड़. जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नई व्यवस्था की है. जिले में वैक्सीन की कमी के चलते पहले उन लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिनका जनता से सीधा सम्पर्क होता है.

पढ़ेंःPilot Politics के बीच वसुंधरा-पूनिया ने भी CM Gehlot को घेरा, कहा- अपराधों की रोकथाम पर नहीं कुर्सी बचाने पर है ध्यान

जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से एक सप्ताह का कार्यक्रम तय किया है जिसमें 18 साल से अधिक और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग सेशन साइट बनाई गई हैं.

  • जिसमें 11 जून को व्यापार मंडल, दुकानदार, उनके कर्मचारी एवं परिजन
  • 12 जून को राशन डीलर्स, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी के कर्मचारी एवं परिजन
  • 14 जून को फल, सब्जी विक्रेता, ठेले वाले, डेयरी के व्यापारी एवं परिजन
  • 15 जून को बैंक, बीमा, माइक्रो फाईनेंस, एजेंट के कर्मचारी एवं परिजन
  • 16 एवं 17 जून को पंचायतराज कार्मिक, जनप्रतिनिधि, संविदा कार्मिक एवं उनके परिजन को कोरोना का टीका लगाया जाएगा

जिला कलेक्टर ने बताया कि सीएमएचओ ऑफिस, जनाना अस्पताल, खण्डिया पीएचसी, धनवाड़ा पीएचसी, अकलेरा सीएचसी, असनावर, बकानी, भवानीमण्डी, चौमहला, ढाबलाखींची, डग, खानपुर, मनोहरथाना, पिड़ावा, रायपुर, रटलाई, सारोलाकलां, सुनेल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित सेटेलाइट अस्पताल झालरापाटन में तारीखों के हिसाब से प्रतिदिन प्रत्येक जगह दो-दो साइट बनाई गई है.

पढ़ेंः'10 महीने हो गए लेकिन पायलट साहब के मुद्दों पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जबकि पंजाब की कमेटी ने 10 से 15 दिन में ही पूरे कर लिए'

पूर्व में रजिस्ट्रेशन और स्लॉट ऑनलाईन बुक कराया जाता है तो इससे समय की बचत होगी और अधिक लोगों का टीकाकरण हो सकेगा. इस दौरान सेशन साइट्स पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाने की व्यवस्था भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details