राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar Crime News : 'शिकारी' खुद हुआ शिकार, दिनदहाड़े गोली लगने से युवक की मौत - शिकारी की गोली का शिकार

राजस्थान के झालावाड़ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. शिकार करने आया एक युवक खुद शिकारी की गोली का शिकार हो गया. यहां जानिए पूरा मामला...

Jhalawar Crime News
पुलिस थाना सारोला कलां

By

Published : Jun 14, 2023, 5:52 PM IST

झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र के दोलाड़ा इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली लगने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक अपने रिश्तेदारों के साथ सारोला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जंगलों में शिकार खेलने के लिए आया हुआ था. इसी दौरान गोली लगने से हादसे का शिकार हो गया. वहीं, मामले में आरोपी ने खुद सारथल थाने में पहुंच कर सरेंडर कर दिया है.

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए खानपुर डीएसपी तरुण कांत सोमानी ने बताया कि बुधवार को सारथल थाना पुलिस से सारोला क्षेत्र में युवक की गोली लगने से मौत की सूचना मिली थी. वहीं, आरोपी ने सारथल थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था. बाद में आरोपी कंवरलाल की निशानदेही पर मृतक के शव को जंगल से बरामद कर लिया गया है. 22 वर्षीय मृतक आत्माराम बुधवार को अपने रिश्तेदारों के साथ सारोला क्षेत्र में शिकार खेलने के लिए आया था.

पढ़ें :मुंबई निवासी का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे 18.50 लाख, दो बदमाश गिरफ्तार

इसी दौरान जानवर का शिकार करते समय आरोपी कंवरलाल की गोली का शिकार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को क्षेत्र के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले में अनुसंधान की कार्रवाई जारी है.

पढे़ं :ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, एक तरफा प्यार में युवक ने की युवती की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details