झालावाड़. जिले के सारोला थाना क्षेत्र के दोलाड़ा इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली लगने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक अपने रिश्तेदारों के साथ सारोला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जंगलों में शिकार खेलने के लिए आया हुआ था. इसी दौरान गोली लगने से हादसे का शिकार हो गया. वहीं, मामले में आरोपी ने खुद सारथल थाने में पहुंच कर सरेंडर कर दिया है.
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए खानपुर डीएसपी तरुण कांत सोमानी ने बताया कि बुधवार को सारथल थाना पुलिस से सारोला क्षेत्र में युवक की गोली लगने से मौत की सूचना मिली थी. वहीं, आरोपी ने सारथल थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था. बाद में आरोपी कंवरलाल की निशानदेही पर मृतक के शव को जंगल से बरामद कर लिया गया है. 22 वर्षीय मृतक आत्माराम बुधवार को अपने रिश्तेदारों के साथ सारोला क्षेत्र में शिकार खेलने के लिए आया था.