झालावाड़. शहर कोतवाली ने गुरुवार को वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6लाख रुपये कीमत के दोपहिया वाहनों को बरामद करने में सफलता हासिल की. साथ ही पुलिस ने गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को डिटेन किया. वहीं, पुलिस ने वाहन चोरी की 8 वारदातों का पर्दाफाश करने भी दावा किया है.
इधर मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले में लगातार मिल रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा प्रत्येक थाने स्तर पर विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके तहत पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर वाहन चोर गोलू और जितेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, साथ ही एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने डिटेन किया है.