झालावाड़. जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 1.5 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 लाख रुपए है. जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि भवानी मंडी रेलवे स्टेशन के निकट दो संदिग्ध युवकों की तलाशी के दौरान अवैध मादक पदार्थ अफीम को बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए कुछ विशेष टीमों का भी गठन किया गया है. इसी के तहत पुलिस की ओर से इनपुट के आधार पर कई इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई जाती है. सोमवार को भवानी मंडी पुलिस को रेलवे स्टेशन के नजदीक अवैध मादक पदार्थ तस्करी का इनपुट मिला था, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में दो संदिग्ध युवकों धारूलाल और उमराव सिंह की तलाशी ली. उनके पास से 1 किलो 470 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को बरामद किया गया है.