झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात 6 से अधिक बदमाशों ने एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया. पुलिस ने तलाश शुरू की तो बदमाश घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बालिका को कुएं में धक्का देकर फरार हो गए. ग्रामीणों की मदद से बालिका को कुएं से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे झालावाड़ रेफर किया गया है.
असनावर थानाधिकारी राजकुमार त्योहारिया ने बताया कि लड़की के परिजनों की ओर से रविवार देर रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. सोमवार अलसुबह करीब 4 बजे के आसपास नाबालिग बालिका घर के पास के कुएं से मिली. बालिका के परिजनों ने बताया कि देर रात को उसकी बेटी शौच करने के लिए मकान के पीछे बाड़े में गई थी. इस दौरान 6 से अधिक बदमाश बाड़े की दीवार फांदकर भीतर घुसे और उसे जबरन कार में डालकर ले गए.