राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में दंपती की हत्या का मामला, वायरल हुआ जितेंद्र और आरोपी भैरू गुर्जर के डांस का वीडियो, ऐसे बने थे दुश्मन - आरोपी भैरू गुर्जर

झालावाड़ में दंपती की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आरोपी भैरू गुर्जर और जितेंद्र एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

Jhalawar couple murder case
Jhalawar couple murder case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2023, 5:53 PM IST

वायरल हुआ मृतक जितेंद्र और आरोपी भैरू गुर्जर का डांस वीडियो

झालावाड़. जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक दंपती की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आरोपी भैरू गुर्जर और जितेंद्र एक साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों के बीच पहले रही दोस्ती चर्चा में आ गई. एक साथ प्रॉपर्टी का काम करने वाले दो दोस्त किसी प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए थे.

ऐसे बने दोनों दुश्मनःपुलिस ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी भैरू गुर्जर और मृतक जितेंद्र के बीच किसी गोचर भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों के बीच मई महीने से ही टकराव की स्थिति बनी हुई थी. पुलिस ने बताया कि भैरू गुर्जर ने एक जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिसका विरोध जितेंद्र (मृतक) का दोस्त विक्रम कर रहा था. इस पर भैरू गुर्जर ने मई महीने में विक्रम को विवादित जमीन पर बुलाकर उसके साथ मारपीट की थी. इस घटना के बाद विक्रम ने जितेंद्र से मदद मांगी, इस पर विक्रम और जितेंद्र अपने 50 से 60 लोगों के साथ गोचर भूमि पर पहुंचे और वहां तोड़-फोड़कर करते हुए रखे हुए सामानों में आग लगा दी. इस संबंध में पुलिस ने भवानी मंडी थाने में मामला दर्ज किया था. वहीं, गोचर भूमि पर किए अतिक्रमण का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने 17 मई को कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया था. इसके बाद से ही भैरू गुर्जर और जितेंद्र के बीच ठन गई थी.

इसे भी पढ़ें -झालावाड़ में दंपती की हत्या कर भागे तीन आरोपियों को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दबोचा

आरोपियों ने अस्पताल में की दंपती की हत्याः मई महीने से चली आ रही दुश्मनी के बीच बीते गुरुवार को भैरू गूर्जर साथियों के संग निजी अस्पताल पहुंचा. यहां इलाज कराने आए जितेंद्र और उसकी पत्नी अंकिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें दंपती की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी भैरू गुर्जर और मृतक जितेंद्र के ऊपर पैसे लेकर मकान खाली करवाने, जमीन पर जबरन कब्जा, धमकी देने जैसे कई प्रकरण थानों में दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details