राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री प्रमोद जैन भाया की वजह से झालावाड़ में कांग्रेस का रिजल्ट जीरोः कांग्रेस जिलाध्यक्ष - झालावाड़ हिंदी न्यूज

झालावाड़ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर निशाना साधते हुए उनको झालावाड़ में खराब प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का हमेशा से झालावाड़ में दखल रहता है. जिसके कारण कांग्रेस चुनाव हार जाती है और उसका खामियाजा जिला कांग्रेस कमेटी को भुगतना पड़ता है.

Jhalawar Congress President Kailash Meena, झालावाड़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष
झालावाड़ कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मीणा

By

Published : Jan 9, 2021, 11:08 AM IST

झालावाड़. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मीणा ने झालावाड़ में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी ही पार्टी के खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को जिम्मेदार बताया है.

बता दें, झालावाड़ कांग्रेस कमेटी की आगामी निकाय चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का हमेशा से झालावाड़ में दखल रहता है.

झालावाड़ कांग्रेस अध्यक्ष का मंत्री प्रमोद जैन भाया पर निशाना

मीणा ने मंत्री प्रमोद जैन भाया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री और उनके समर्थित लोगों की ओर से झालावाड़ में होने वाले चुनाव के दौरान ऐसे लोगों को टिकट वितरित कर दिया जाता है, जो ना तो कांग्रेस की विचारधारा से संबंध रखते हैं और ना ही कांग्रेस की रीति-नीति में विश्वास रखते हैं, जिसके कारण कांग्रेस चुनाव हार जाती है और उसका खामियाजा जिला कांग्रेस कमेटी को भुगतना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंःजयपुर एयू मैराथन-12 के प्री-इवेंट का कैलेंडर लॉन्च, Valentine Day पर दौड़ेंगे धावक

कैलाश मीणा ने बताया कि उन्होंने इस को लेकर हाल ही में हुई संभाग स्तरीय बैठक में अजय माकन और प्रदेश स्तर के नेताओं को भी शिकायत की है. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा की पिछली बार कांग्रेस के साथ विश्वासघात हो गया था, जिसके कारण 5 में से 2 ही नगर पालिकाओं में बोर्ड बन पाए थे. ऐसे में इस बार पूरा प्रयास किया जाएगा कि पांचों नगर पालिकाओं में कांग्रेस का बोर्ड बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details