राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने CAA व NRC के विरोध में किया प्रदर्शन - कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

झालावाड़ में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ने नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी के विरोध में रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रकोष्ठ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर इस कानून को वापस लेने की मांग की.

Citizenship Amendment Act, झालावाड़ न्यूज
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने CAA व NRC के विरोध में किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 26, 2019, 10:28 PM IST

झालावाड़.कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में झालावाड़ के मिनी सचिवालय में रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने मोदी व अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने CAA व NRC के विरोध में किया प्रदर्शन

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी लाकर केंद्र की मोदी सरकार भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को खत्म करते हुए बाबासाहेब अम्बेडकर का अपमान कर रही है.

कांग्रेस का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी लाने के पीछे सरकार अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है. इसलिए इसे सरकार हिन्दू-मुस्लिम का रूप दे रही है. ऐसे में कांग्रेस के द्वारा इस काले कानून का पुरजोर विरोध किया जाएगा और जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाएगा तब तक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया जाता रहेगा.

पढ़ें- करौली: CAA के समर्थन में निकली गई विशाल रैली, सौंपा ज्ञापन

इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाते हुए, देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने व धर्मों और वर्गों के बीच शत्रुता फैलाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में हम मांग करते हैं कि इस अव्यावहारिक व अवैधानिक कानून को वापस लिया जाये. जिससे देश के अल्पसंख्यक सहित सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details