राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावड़ः पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता का प्रदर्शन - cbi news

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई द्वारा गिरफ्तार के मामले में झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया है. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है . इसके बाद उनलोगों ने इस मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

jhalawar congress leader protests, झालावाड़ न्यूज, पी चिदंबरम गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2019, 3:55 PM IST

झालावाड़.पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के मामले में झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी . इसके बाद उनलोगों ने इस मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

झालावड़ में कांग्रेस नेता ने किया प्रदर्शन

बता दें कि देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. साथ ही सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग का आरोप लगाया है. वहीं झालावाड़ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया है. झालावाड़ में जिला कांग्रेस कमेटी ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

बताया जा रहा है कि इस बीच कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया. इस मामले में झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले कई वर्षों से लोकतांत्रिक मूल्यों और परंपराओं की अवहेलना की है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. इसके कारण देश के जनमानस में आक्रोश पनप रहा है.

यह भी पढ़ें- वांटेड अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र फोन बदलकर देता है वारदात को अंजाम...पुलिस पर फयरिंग करने से भी नहीं चूकता

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय राजनीति व्यवस्था को बदला जा रहा है. पूर्वाग्रह और संकुचित राजनीति से प्रेरित होकर काम किया जा रहा है, जो कि देश के लिए घातक है. इससे अराजकता का माहौल बन रहा है और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे कर मांग की गई है कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के मामले में तत्काल निर्णय लिया जाए. साथ ही संवैधानिक संस्थाओं के हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए कदम उठया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details