झालावाड़. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामलाल चौहान का एक कार्यक्रम के दौरान दादागीरी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चौहान हिंदुत्व अभियान कि अखिल भारतीय संगठक श्रवण सिंह के मारने के लिए ऊपर हाथ उठाते हुए नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की दादागीरी का वीडियो वायरल, ईटीवी भारत से क्या कहा सुनिए - Video Viral
झालावाड़ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामलाल चौहान का गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हिंदुत्व अभियान संगठन के पदाधिकारियों पर हाथ उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर रामलाल चौहान का कहना है कि उन लोगों ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली थी और वो माहौल खराब करने का काम कर रहे थे, इसलिए ये सब हुआ.
ईटीवी भारत ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो यह सामने आया कि हिंदुत्व अभियान संगठन, झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र की पंचावा माता की धर्मशाला में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम रखा गया था. जिसकी अनुमति आयोजकों ने एसडीएम से ली थी. लेकिन, जब कार्यक्रम शुरू होने वाला था, तभी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और पिड़ावा के पूर्व प्रधान रामलाल चौहान ने कार्यक्रम में आए और लोगों को वहां से भगा दिया. साथ ही हिंदुत्व अभियान के पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें कुछ लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत करवाया.
वहीं इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने रामलाल चौहान से बात की तो उनका कहना था कि यह कोई ट्रस्ट का मंदिर नहीं है, जो इसकी अनुमति एसडीएम देगा. यहां की मंदिर समिति का अध्यक्ष मैं खुद हूं. इसलिए उनको मुझ से अनुमति लेनी चाहिए थी. उन लोगों ने अनुमति नहीं ली और उनके द्वारा यहां पर माहौल खराब करने का काम किया जा रहा था. चौहान ने कहा कि मैंने हिंदुत्व अभियान के संगठक से पूछताछ करने की कोशिश की थी. लेकिन उन्होंने कहा कि तुम होते कौन हो यह सब पूछने वाले इसलिए यह सब हुआ है.