राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की दादागीरी का वीडियो वायरल, ईटीवी भारत से क्या कहा सुनिए

झालावाड़ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामलाल चौहान का गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हिंदुत्व अभियान संगठन के पदाधिकारियों पर हाथ उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर रामलाल चौहान का कहना है कि उन लोगों ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली थी और वो माहौल खराब करने का काम कर रहे थे, इसलिए ये सब हुआ.

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की दादागीरी का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 18, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 11:07 PM IST

झालावाड़. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामलाल चौहान का एक कार्यक्रम के दौरान दादागीरी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चौहान हिंदुत्व अभियान कि अखिल भारतीय संगठक श्रवण सिंह के मारने के लिए ऊपर हाथ उठाते हुए नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की दादागीरी का वीडियो वायरल

ईटीवी भारत ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो यह सामने आया कि हिंदुत्व अभियान संगठन, झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र की पंचावा माता की धर्मशाला में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम रखा गया था. जिसकी अनुमति आयोजकों ने एसडीएम से ली थी. लेकिन, जब कार्यक्रम शुरू होने वाला था, तभी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और पिड़ावा के पूर्व प्रधान रामलाल चौहान ने कार्यक्रम में आए और लोगों को वहां से भगा दिया. साथ ही हिंदुत्व अभियान के पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें कुछ लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत करवाया.

वहीं इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने रामलाल चौहान से बात की तो उनका कहना था कि यह कोई ट्रस्ट का मंदिर नहीं है, जो इसकी अनुमति एसडीएम देगा. यहां की मंदिर समिति का अध्यक्ष मैं खुद हूं. इसलिए उनको मुझ से अनुमति लेनी चाहिए थी. उन लोगों ने अनुमति नहीं ली और उनके द्वारा यहां पर माहौल खराब करने का काम किया जा रहा था. चौहान ने कहा कि मैंने हिंदुत्व अभियान के संगठक से पूछताछ करने की कोशिश की थी. लेकिन उन्होंने कहा कि तुम होते कौन हो यह सब पूछने वाले इसलिए यह सब हुआ है.

Last Updated : Jul 18, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details