राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गौरव शर्मा की हत्या के विरोध में झालावाड़ शहर रहा बंद, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

बारां जिले में कांग्रेस नेता गौरव शर्मा की गोली (murder of Congress leader Gaurav Sharma) मारकर हत्या के विरोध में शुक्रवार को झालावाड़ शहर बंद रहा. सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने इस हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताया है.

Jhalawar city remained closed,  protest against the murder of Congress leader
हत्या के विरोध में झालावाड़ शहर रहा बंद.

By

Published : Jun 16, 2023, 5:36 PM IST

झालावाड़.बारां जिले में पूर्व सभापति गौरव शर्मा की पिछले दिनों गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में शुक्रवार को सर्व ब्राह्मण समाज झालावाड़ के तत्वावधान में शहर बंद रहा. इससे पहले बारां जिले को भी सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से बंद करवाया गया था.

गुरुवार शाम को झालावाड़ के मंगलपुरा इलाके में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी. इस दौरान घटना के विरोध में झालावाड़ शहर को बंद रखने का आह्वान किया गया था. इसके तहत शुक्रवार सुबह से ही सर्व ब्राह्मण समाज के कई नेता शहपर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर दुकानों को बंद करवाते नजर आए. शहर में दुकानें बंद रही. समाज के प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा ने कहा कि बारां के पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हत्याकांड के तार बड़े लोगों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण के चलते गौरव शर्मा की हत्या में शामिल रहे बदमाश अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

पढ़ेंः कांग्रेस नेता गौरव शर्मा हत्याकांड के विरोध में बारां बंद, सीबीआई जांच और आरोपियों को फांसी की मांग

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से कुछ लोगों की गिरफ्तारियां करते हुए महज खानापूर्ति कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में झालावाड़ शहर में बंद का आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करके नारको टेस्ट कराया जाए और मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि मांगें नहीं मानने पर आंदोलन तेज किया जाएगा. बता दें कि बारां जिले में प्रॉपर्टी विवाद में 7 जून को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव शर्मा पर कांग्रेस महासचिव राजेंद्र मीणा ने फायरिंग कर दी थी. घटना में गभीर रूप से घायल हुए गौरव शर्मा को कोटा रेफर किया गया था, जहां 8 जून को उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस की निगरानी में 9 जून को अंतिम संस्कार हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details