झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी ने झालावाड़ के प्रभारी मंत्री रमेश मीणा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जितने विकास कार्य झालावाड़ में करवाए हैं, उसका 1 प्रतिशत भी कांग्रेस सरकार यहां नहीं करवा पाई है. उसके बावजूद भी इस प्रकार के बयान देना प्रभारी मंत्री की अपरिपक्वता को दर्शाता है.
बता दें कि हाल ही में प्रभारी मंत्री रमेश मीणा ने वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए कहा था कि वह ना विधानसभा में दिखती हैं और न ही वो झालावाड़ में नजर आती हैं. वो तो सिर्फ अखबारों में ही नजर आती हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा है कि वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले में जो विकास कार्य करवाए हैं. वो किसी से छुपे हुए नहीं है. वो क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में साथ रहती हैं और हाल ही में जब झालावाड़ में बाढ़ आई थी, सारे गांव जलमग्न हो गए थे, लोगों का पूरा अनाज नष्ट हो गया था, तब वसुंधरा राजे ही थी, जो लोगों की बीच पहुंची थी. तब ना तो आप और ना ही आपकी सरकार का कोई मंत्री राहत पहुंचाने के लिए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचा था.