झालावाड़. जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने आगामी उपभोक्ता भंडार के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और सहकारी समिति के अधिकारियों पर घपलेबाजी का खुला आरोप लगाया और चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भेजेंगे रिपोर्टः सारे मामले में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि झालावाड़ जिला प्रशासन की शह पर सहकारी समिति के अधिकारियों ने घपलेबाजी करते हुए आगामी उपभोक्ता भंडार चुनाव करवाने के लिए पुरानी मतदाता सूची के आधार पर चुनाव की तैयारी कर ली है. इस दौरान न तो नए सदस्यों को सदस्यता के फॉर्म दिए गए और न ही चुनाव की कोई विज्ञप्ति समाचार पत्रों में जारी की गई. जब नए सदस्यों ने इसके लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के आवेदन पत्र मांगे तो वह भी देने से इंकार कर दिया गया. उक्त मामले में भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर से निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया करवाने की मांग की तो वहीं इस मामले की रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को देने की भी बात कही है.