झालावाड़. जिले के पांचों नगरीय निकायों का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी का दबदबा देखने को मिला है. बीजेपी ने जिले के 5 में से 3 नगर निकायों में अपना बोर्ड बनाया है. वहीं कांग्रेस दो निकायों में बोर्ड बनाने में कामयाब हुई है.
बीजेपी ने 5 में से 3 निकायों में बनाया बोर्ड झालावाड़ नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के संजय शुक्ला सभापति चुने गए हैं. उन्हें 45 में से 26 वोट प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी फारुक अहमद को महज 17 वोट ही मिल पाए. इस दौरान कांग्रेस के 2 वोट खारिज हो गए. वहीं झालरापाटन नगर पालिका में बीजेपी की वर्षा जैन अध्यक्ष चुनी गई हैं. उन्हें 35 में से 20 वोट प्राप्त हुए. जबकि कांग्रेस की कविता त्रिवेदी को 15 वोट ही मिल सके.
पढ़ें:राकेश टिकैत की पृष्ठभूमि हम जानते हैं, वह पहले विरोध करते हैं फिर समझौता कराते हैं - अरुण सिंह
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने पिडावा नगर पालिका में भी बोर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है. यहां पर बीजेपी को किस्मत का साथ मिला. दरअसल पिडावा नगर पालिका में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 10-10 वोट मिले थे. ऐसे में लॉटरी के माध्यम से चेयरमैन का चुनाव किया गया जिसमें बीजेपी की कौशल्या भाई पिड़ावा नगर पालिका की अध्यक्ष चुनी गई. वहीं अकलेरा और भवानी मंडी नगरपालिका में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रही है. अकलेरा में कांग्रेस की विजय लक्ष्मी ने 35 में से 23 वोट प्राप्त करते हुए अध्यक्ष चुनी गई हैं.
वहीं भवानीमंडी नगर पालिका में कांग्रेस के कैलाश बोहरा ने 40 में से 26 वोट प्राप्त हुए. वहीं बीजेपी को महज 14 वोट ही मिल पाए. ऐसे में कैलाश बोहरा भवानीमंडी नगरपालिका के अध्यक्ष चुने गए. इस दौरान झालावाड़ नगर परिषद के सभापति चुने गए बीजेपी के संजय शुक्ला ने कहा कि वह सभी 45 पार्षदों को साथ लेकर झालावाड़ शहर के विकास के लिए कार्य करेंगे.
झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने की जनसुनवाई
झालावाड़. जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने जिले के बकानी में जनसुनवाई करते हुए अनेक सरकारी विद्यालयों एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया. जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर बकानी तहसील पहुंचे, जहां पर आयोजित ग्राम पंचायत करल के पुनिया खेड़ी गांव को संपर्क मार्ग से जोड़ने, करल ग्राम पंचायत के मुख्यालय में चिकित्सा विभाग का सब सेंटर खुलवाने, ग्राम दोबड़िया खुर्द में लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में जुड़वाने के लिए अफसरों को निर्देश दिए.
पढ़ें:SPECIAL : निकाय प्रमुख चुनाव में कांग्रेस का पंजा हुआ मजबूत...आरएलपी, एनसीपी का भी खुला खाता
इसके साथ ही आबादी वाली बस्ती से शराब की दुकान हटवाने, दिव्यांग प्रियंका गुप्ता को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिलवाने, रास्ते का अतिक्रमण हटाने एवं कृषि भूमि पर कब्जा दिलवाने आदि से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए. इस पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनैद एवं बकानी तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा को संबंधित विभागों के माध्यम से प्रकरणों का शीघ्रनिस्तारण कराने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बकानी का निरीक्षण करते हुए स्कूल के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने के गड्ढे को भरने के निर्देश समसा प्रभारी को दिए. इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावास का भी निरीक्षण किया और छात्रावास में पुराने गद्दों के स्थान पर नए गद्दों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.