राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar Big News : सुजानपुर गांव में तेंदुए ने एक व्यक्ति पर किया हमला और फिर... - Jhalawar Big News

राजस्थान के झालावाड़ से बड़ी खबर सामने आई है, जहां तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां जानिए पूरा मामला...

one Injured in Leopard Attacked
सुजानपुर गांव में तेंदुए ने एक व्यक्ति पर किया हमला

By

Published : Jun 8, 2023, 11:19 AM IST

झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र के गांव सुजानपुरा में तेंदुए की सूचना मिलने पर अफरा-तफरी मच गई और गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं, गांव के समीप खेत पर जा रहे एक किसान रामलाल पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिसके चलते रामलाल घायल हो गया. चीखने की आवाज से आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों ने पथराव कर तेंदुए को वहां से भगाया.

हालांकि, भागने के दौरान तेंदुआ कुएं में गिर गया. बाद में कुएं में जैसे-तैसे जंप लगा कर बाहर निकल गया. वहीं, घायल रामलाल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार शुरू किया गया. सूचना पाकर डग पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीण भी बड़ी मात्रा में मौके पर एकत्रित हो गए. डग तहसीलदार सुनील जंगम भी मौके पर पहुंचे. लोगों के जमा होने पर तेंदुआ भी पास जंगल की झाड़ियों में छिप गया, लेकिन पुलिस के पास साधन नहीं होने से झालावाड़ वन विभाग अधिकारी दीपेश चौधरी को सूचित किया गया.

पढे़ं :Leopard Terror: 72 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया दहशत फैलाने वाला तेंदुआ

इस घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जब तक तेंदुआ दिख नहीं जाता, तब तक झालावाड़ से टीम रवाना नहीं की जा सकती. मौके पर पुलिस प्रशासन व स्थानीय वन विभाग की टीमें मौजूद रहीं. वहीं, तेंदुआ जहां छिपा हुआ था वहां से निकलकर जंगल की तरफ भागा. इस दौरान ग्रामीण भी तेंदुआ को देखने के लिए उसके पीछे गए.

पढे़ं :Leopard Terror in Nawalgarh : सीमेंट प्लांट में घुसा तेंदुआ, कर्मचारियों को किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details