झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र के गांव सुजानपुरा में तेंदुए की सूचना मिलने पर अफरा-तफरी मच गई और गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं, गांव के समीप खेत पर जा रहे एक किसान रामलाल पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिसके चलते रामलाल घायल हो गया. चीखने की आवाज से आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों ने पथराव कर तेंदुए को वहां से भगाया.
हालांकि, भागने के दौरान तेंदुआ कुएं में गिर गया. बाद में कुएं में जैसे-तैसे जंप लगा कर बाहर निकल गया. वहीं, घायल रामलाल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार शुरू किया गया. सूचना पाकर डग पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीण भी बड़ी मात्रा में मौके पर एकत्रित हो गए. डग तहसीलदार सुनील जंगम भी मौके पर पहुंचे. लोगों के जमा होने पर तेंदुआ भी पास जंगल की झाड़ियों में छिप गया, लेकिन पुलिस के पास साधन नहीं होने से झालावाड़ वन विभाग अधिकारी दीपेश चौधरी को सूचित किया गया.