झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को हल्दीघाटी की पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिला है. पुलिया के नीचे पानी भरा होने के कारण युवक का सिर पानी में पूरी तरह से डूबा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने अंदेशा जताया है कि संभवत: गिरने के बाद सिर के पानी के अंदर डूबे रहने से युवक की मौत हुई है.
फिलहाल, पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है. जहां पोस्टपार्टम की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के एएसआई मोहनलाल ने बताया कि रविवार को हल्दीघाटी रोड पर बनी पुलिया के नीचे भरे हुए पानी में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
पढे़ं :राजस्थान : बांसवाड़ा में बारिश से भारी तबाही, अलग-अलग हादसों में अब तक 5 की मौत, 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू
उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया. मृतक की पहचान श्यामलाल के रूप में हुई है जो कि असनावर क्षेत्र के बड़ोदिया गांव का निवासी है. मृतक वर्तमान में झालरापाटन स्थित ग्रोथ सेंटर फैक्ट्री में मजदूरी का काम किया करता था. वह पुलिया से कैसे गिरा, यह जांच का विषय है. फिलहाल, युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकेगा. पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पूरे मामले को फिलहाल अनुसंधान में ले लिया है. आगे परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.