झालावाड़. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गावड़ी के तालाब इलाके में शनिवार सुबह एक युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, तालाब किनारे मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस तथा एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे व एसडीआरएफ की टीम की मदद से युवती के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकलवाया गया.
वहीं, मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना झालावाड़ के एसआई त्रिलोकचंद धाकड़ ने बताया कि शनिवार को गावड़ी के तालाब किनारे मॉर्निंग वॉक पर आए हुए लोगों ने तालाब में एक युवती का शव दिखाई देने की सूचना दी थी. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया और युवती के शव को बाहर निकलवाकर झालावाड़ के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.