राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar Big News : संदिग्ध परिस्थितियों तालाब में मिला युवती का शव, शिनाख्त के लिए पुलिस ने फोटो किया वायरल - Jhalawar Latest News

राजस्थान के झालावाड़ से बड़ी खबर सामने आई है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों तालाब में एक युवती का शव (Jhalawar Girl Death Case) मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने युवती के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

Jhalawar Big News
संदिग्ध परिस्थितियों तालाब में मिला युवती का शव

By

Published : Jul 8, 2023, 1:49 PM IST

झालावाड़. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गावड़ी के तालाब इलाके में शनिवार सुबह एक युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, तालाब किनारे मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस तथा एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे व एसडीआरएफ की टीम की मदद से युवती के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकलवाया गया.

वहीं, मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना झालावाड़ के एसआई त्रिलोकचंद धाकड़ ने बताया कि शनिवार को गावड़ी के तालाब किनारे मॉर्निंग वॉक पर आए हुए लोगों ने तालाब में एक युवती का शव दिखाई देने की सूचना दी थी. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया और युवती के शव को बाहर निकलवाकर झालावाड़ के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें :Dalit girl Death in Rajasthan : दलित युवती की मौत पर परिजनों संग भाजपा का बीकानेर में धरना, निलंबित पुलिसकर्मी को निष्कासित करने की मांग

तालाब किनारे एक स्कूल बैग भी बरामद किया गया है, जिसमें हेयर बैंड, ईयर फोन व चश्मा मिला है. इसके साथ ही बैग के पास एक लेडीज स्लीपर चप्पल भी मिला है जो कि संभवत: युवती की हो सकती है. फिलहाल अभी युवती की पहचान नहीं हो पाई है. मृतका की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष की है. पुलिस ने मामले को अनुसंधान में ले लिया है व आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details