झालावाड़.देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना की जद में झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी आ गए हैं. दुष्यंत सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16438 पॉजिटिव केस, 84 मरीजों की मौत
बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं. ऐसे में पिछले दिनों उनमें कोरोना के लक्षण नजर आए थे, जिसके चलते उन्होंने खुद को आइसोलेट कर कोरोना सैंपल दिया था. ऐसे में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और कोरोना का उपचार लेना शुरू कर दिया है.
सांसद दुष्यंत सिंह ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने और खुद को आइसोलेट करने की अपील की है. बता दें, पिछले वर्ष कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के हाईप्रोफाइल मामले में भी सांसद दुष्यंत सिंह का नाम सामने आया था. दरअसल, कनिका कपूर के उस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे. इसके बाद दुष्यंत सिंह संसद में बीजेपी के कई सांसदों से भी मिले थे, लेकिन उस दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.