झालावाड़. शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए भवन बनाने के मामले में गुरुवार को झालावाड़ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, नगर परिषद के कर्मचारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. करीब 3 घंटे तक अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई चली. जिसमें पूरी तरह से भवन को गिरा दिया गया है.
झालरापाटन के तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा ने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती रहती है. इसी के तहत सूचना मिली थी कि राड़ी के बालाजी क्षेत्र में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए बंटी खंडेलवाल की ओर से भवन बनाया जा रहा है. जिसको लेकर 2 बार से अधिक नोटिस भी दिए गए लेकिन फिर भी निर्माण कार्य चलता रहा. जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को हटा दिया गया है.