झालावाड़.जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र में 4 साल पहले जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में एडीजे कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश प्रशांत शर्मा ने पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों आरोपियों पर 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है.
एडीजे कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि 4 साल पहले पनवाड़ थाना क्षेत्र में फरियादी बलराम ने एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका साथी मुकेश गुर्जर तथा भंवर ट्रैक्टर पर सवार होकर उनके गांव गुलखेड़ी जा रहे थे. इसी दौरान तिराहे पर गांव के ही शिवराज सिंह तथा उसके पुत्र सत्येंद्र सिंह ने उनका ट्रैक्टर रुकवा लिया. साथ ही मुकेश गुर्जर को नीचे उतार लिया और 12 बोर की बंदूक से गोली चला दी. इस दौरान उन्होंने दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया. इस बीच सत्येंद्र के पिता शिवराज सिंह ने दूसरी बंदूक से उन पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए और भागकर जान बचाई.