झालावाड़.जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी, 2 पुत्री और 1 पुत्र की हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्याकांड के फरार आरोपी शाकिर हुसैन को वारदात के 36 दिनों के बाद कोटा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर रखकर हत्याकांड से जुड़े राज का पता लगाने में जुटी है.
सुनेल थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शाकिर हुसैन को कोटा के एमबीएस चिकित्सालय के बाहर चाय की थड़ी से चाय पीते हुए गिरफ्तार किया है. मुलजिम काफी शातिर प्रवृत्ति का था और अपनी पहचान कहीं पर भी जाहिर नहीं करता था और ना ही उसके पास मोबाइल था.
जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी. आरोपी ने फरारी के दौरान अपने रिश्तेदारों से भी संपर्क नहीं किया और लगातार ब्यावर, अहमदाबाद, अजमेर, उज्जैन, जयपुर और कोटा में रहकर फरारी काटता रहा. ऐसे में गुरुवार को मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया.