झालावाड़. जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी के पुलिस हिरासत में अचानक तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आरोपी को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुकेत थाना क्षेत्र के हनोतिया गांव का रहने वाला है वहीं उसने कि 12 अक्टूबर को सुनेल थाना क्षेत्र की एक युवती को बहला-फुसला कर जंगल में ले गया था. जहां आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया. वहीं बाद में युवती ने सुनेल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया था. इस कड़ी में सुनेल थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपी को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था. ऐसे में मंगलवार को पुलिस के द्वारा युवक का मेडिकल करवाया जा रहा था, तभी घबराहट के चलते उसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई.