झालावाड़. एसीबी की टीम ने जिला पोस्ट ऑफिस में रिश्वतखोरी (Jhalawar Post Office Bribery Case ) के मामले में बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने झालावाड़ डाक घर के सहायक अधीक्षक कन्हैयालाल कोली को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
आरोपी ने परिवादी को धमकाकर रिश्वत की मांग की थी. ऐसे में आज एसीबी की टीम ने 8 हजार रुपए की घूस लेते (8 thousand bribe in Jhalawar) आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की झालावाड़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रतिकूल टिप्पणी का डर दिखाकर विभागीय कार्यवाही नहीं करने की एवज में झालावाड़ डाक घर के सहायक अधीक्षक कन्हैयालाल कोली ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.