राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ एसीबी की कार्रवाई, 60 हजार की रिश्वत लेते NCB के SI गिरफ्तार - Rajasathan hindi news

झालावाड़ एसीबी ने (jhalawar ACB Action) रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 हजार की रिश्वत लेते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. अफीम लाइसेंस का पट्टा बनाने के एवज में रकम मांगी थी.

झालावाड़ एसीबी की कार्रवाई
झालावाड़ एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Nov 6, 2022, 8:45 PM IST

झालावाड़. एसीबी ने रविवार को (jhalawar ACB Action) अफीम लाइसेंस का पट्टा बनाने के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत (NCB SI arrested taking 60 thousand bribe) लेते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक पंकज मिश्रा को उसके दो दलालों सहित धर दबोचा. फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है. एसीबी टीम ने 60 हजार रुपए की संदिग्ध राशि भी जब्त की है.

एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसका अफीम लाइसेंस पट्टा (bribe for lease of opium license) बनाने की एवज में झालावाड़ जिला अफीम अधिकारी कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा अपने दो दलाल नारायण लाल मीणा और सत्यनारायण मीणा के मार्फत ₹60 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. इस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया और आज आरोपी उप निरीक्षक पंकज मिश्रा को उसके दो दलालों के साथ ₹60 हजार रुपए की घूस लेते दबोच लिया.

पढ़ें.बांसवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई: परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसके साथ ही एक अन्य पट्टा जारी करने की एवज में मांगी गई 60 हजार की राशि भी एसीबी टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से जब्त की है. पूरी कार्रवाई में आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 20 हजार रुपए की संदिग्ध राशि मिली है. फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम गिरफ्तार आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है. गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ भी जारी है, जिसमें अफीम लाइसेंस पट्टा बनाने के गोरखधंधे के बारे में खुलासा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details