झालावाड़. एसीबी ने रविवार को (jhalawar ACB Action) अफीम लाइसेंस का पट्टा बनाने के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत (NCB SI arrested taking 60 thousand bribe) लेते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक पंकज मिश्रा को उसके दो दलालों सहित धर दबोचा. फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है. एसीबी टीम ने 60 हजार रुपए की संदिग्ध राशि भी जब्त की है.
एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसका अफीम लाइसेंस पट्टा (bribe for lease of opium license) बनाने की एवज में झालावाड़ जिला अफीम अधिकारी कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा अपने दो दलाल नारायण लाल मीणा और सत्यनारायण मीणा के मार्फत ₹60 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. इस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया और आज आरोपी उप निरीक्षक पंकज मिश्रा को उसके दो दलालों के साथ ₹60 हजार रुपए की घूस लेते दबोच लिया.