राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: व्याख्याताओं की कमी को पूरी करने की मांग को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

झालावाड़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, All India Student Council  ABVP protests to meet shortage of lecturers, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 20, 2019, 10:27 AM IST

झालावाड़.जिले के मिनी सचिवालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी का कहना है कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगोल और फिजिक्स के व्याख्याता नहीं है. साथ ही जो समाजशास्त्र के व्याख्याता है, वो भी 1 महीने की मेडिकल लीव पर चले गए है.

एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

ऐसे में महाविद्यालय में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. विद्यार्थियों के एग्जाम फॉर्म भी भरे जा चुके हैं और प्रैक्टिकल शुरू होने वाले हैं, लेकिन अभी तक विषयों से संबंधित एक भी क्लास नहीं लग पाई है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हमारी मांग है कि व्याख्याताओं की स्थाई नियुक्ति नहीं तो कम से कम महीने भर के लिए अस्थाई नियुक्ति ही की जाए. ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई हो सके.

पढ़ेंः झालावाड़: कांग्रेस की अंतर्कलह आई सामने, सभापति ने लगाया सांसद प्रत्याशी पर अभद्रता का आरोप

एबीवीपी का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी तरीके की परेशानी सामने आई थी. उसके बाद से हम कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके है. उसके बावजूद प्रशासन के द्वारा व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं की गई है. ऐसे में हमारी मांग है कि जल्द से जल्द महाविद्यालय में व्याख्याताओं की नियुक्ति की जाए. इस दौरान एबीवीपी ने शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details