राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैर फिसलने से आहू नदी में गिरा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी - आहू नदी में गिरा युवक

झालावाड़ के सुनेल क्षेत्र में आहू नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे एक युवक का पैर फिसल गया जिसके चलते वो नदी में बह गया. सूचना के बाद से ही एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.

Youth fell in Ahu river, आहू नदी में गिरा युवक

By

Published : Sep 24, 2019, 3:43 PM IST

झालावाड़. सुनेल क्षेत्र में आहू नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे एक युवक का पैर फिसल जाने से युवक नदी में गिर गया. नदी में पानी के तेज बहाव के कारण युवक बह गया. जिसे एसडीआरएफ की टीम द्वारा तलाशा जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि भवानी मंडी क्षेत्र के तीन युवक हाशिम बेग, समीर शाह और जाहिद बेग यहां से गुजर रहे थे तभी वो एनीकट के पास वाले घाट पर बैठ गए. वहां पर हाशिम बेग नदी पर बने एनीकट को पार कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और नदी में जा गिरा.

पैर फिसलने से आहू नदी में गिरा युवक

पढ़ें- कोटा में सब्जी मंडी का निर्माण कार्य तेज, जल्द मिलेगी विक्रताओं को खुले में बैठने से राहत

नदी में पानी का बहाव तेज होने युवक बह गया. जिसके बाद लोगों ने सुनेल थाना को सूचना दी, जिस पर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते सहित एनीकट पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन, एक घंटे तक इंजन स्टार्ट नहीं हो पाया. ऐसे में एक घण्टे देरी से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details