राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गरीबों का दाना डकार रहे थे सरकार के 123 कर्मचारी, अब पाई-पाई होगी वसूल - खाद्य सुरक्षा योजना झालावाड़

जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों के हक का फायदा ले रहे सरकारी शिक्षक, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ लेखाकार सहित 123 सरकारी कर्मचारियों को झालावाड़ एसडीएम ने नोटिस थमाया है. इन कर्मचारियों से अब वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी.

123 govt employees take benefits of national food security scheme, jhalawar latest hindi news
झालावाड़ उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनैद...

By

Published : Dec 19, 2020, 1:39 PM IST

झालावाड़.जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों के हक का फायदा ले रहे सरकारी शिक्षक, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ लेखाकार सहित 123 सरकारी कर्मचारियों को झालावाड़ एसडीएम ने नोटिस थमाया है. इन कर्मचारियों से अब वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी.

झालावाड़ उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनैद ने कर्मचारियों को थमाया नोटिस...

झालावाड़ उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनैद ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत राजकीय संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों की जांच करवाने के लिए उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के आधार कार्ड मंगवाए.

पढ़ें:झालावाड़: करीब 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर परिवार सहित फरार हुआ व्यवसायी, तलाश में जुटी पुलिस

ऐसे में आधार कार्ड का सत्यापन करवाने पर पाया गया कि 123 कार्मिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं. जिसके बाद ऐसे अपात्र कार्मिकों से नियमानुसार वसूली की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. उनके संबंधित विभागाध्यक्ष को तामील करवाने के लिये भिजवाए गए हैं.

पढ़ें:झालावाड़: प्रेम बाई दांगी ने किया जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण, वसुंधरा राजे वर्चुअल रूप से जुड़ीं

नोटिस तामील होने के 7 दिवस में संबंधित अपात्र कार्मिक से जवाब प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है. इसके अलावा संबंधित कार्मिक से नियमानुसार वसूली की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि इन 123 कार्मिकों में सरकारी शिक्षक, व्याख्याता, कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ अभियंता, मेल नर्स सहित अन्य सरकारी कार्मिक है. जबकि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सरकारी कार्मिक पात्र नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details