झालावाड़.वो खिलाड़ी जिनको खेलकूद में अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है. उनके लिए राजस्थान सरकार के द्वारा झालावाड़ के राजकीय खेल संकुल में जिला स्तरीय खेलकूद चयन स्पर्द्धा का आयोजन किया जा रहा है. न सिर्फ स्कूल व कॉलेजों में पढ़ने वाले बालक बालिकाएं बल्कि जो अध्ययनरत नहीं है वो भी इस स्पर्द्धा में अपना जौहर दिखा रहे हैं.
खेलकूद चयन स्पर्द्धा में जिले भर के 1 हजार खिलाड़ी दिखा रहे दमखम बता दें कि जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा ने बताया कि 3 दिनों से आयोजित की जा रही इस चयन स्पर्द्धा में जिले भर के करीब 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. खिलाड़ियों ने स्पर्द्धा में टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, एथलेटिक्स और वेटलिफ्टिंग में अपनी प्रतिभा दिखाई. इन खिलाड़ियों का जिला स्तर पर चयन करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के भेजा जाएगा.
पढ़ेंःबांसवाड़ाः राज्यस्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, 6 जिलों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल
जिला स्तर पर बालक व बालिका वर्ग में अलग अलग कबड्डी में 12, खो-खो में 12, बास्केटबॉल में 12, वॉलीबॉल में 12, फुटबॉल में 12, एथलेटिक्स में 15, बैडमिंटन में 5, टेबल टेनिस में 5 और वेटलिफ्टिंग व कुश्ती में प्रत्येक भार वर्ग में एक एक खिलाड़ी का चयन करते हुए राज्य स्तर पर भेजा जाएगा. वहां पर मैडल जितने पर विजेता खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति समेत अनेक सुविधाएं दी जाएगी.
पढ़ेंःश्रीगंगानगरः एशियाई खेल और नेशनल गेम्स की तर्ज पर राज्य में स्टेट गेम का आयोजन, जिले के 298 खिलाड़ियों का हुआ चयन
इस दौरान चयन स्पर्द्धा में भाग लेने आये खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए. खिलाड़ियों का कहना है कि पहली बार इस तरीके की चयन स्पर्द्धा का आयोजन हो रहा है जिसे देखकर वो बहुत खुश है. इस चयन स्पर्द्धा के माध्यम से उनको अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल रहा है. इसलिए इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए.