राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jewel Thief Arrested: पड़ोसी ने ही उड़ा डाले 16 लाख के सोने-चांदी के जेवर - आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

झालवाड़ के झालरापाटन कस्बे में गत दिनों हुई 16 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

jewellery theft in Jhalawar, accused arrested
Jewel Thief Arrested: पड़ोसी ने ही उड़ा डाले 16 लाख के सोने-चांदी के जेवर

By

Published : May 30, 2023, 6:41 PM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन कस्बे में गत दिनों लोहार मोहल्ले के एक रिहायशी मकान में चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें अज्ञात चोर छत के रास्ते से मकान में घुसकर घर में रखे करीब 16 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए थे. घटना के बाद से झालरापाटन थाना पुलिस द्वारा टीमें गठित कर अनुसंधान किया जा रहा था. मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मामले में जानकारी देते हुए झालरापाटन थाना अधिकारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक आसिफ लोहार फरियादी इकबाल लोहार के पड़ोस के मकान में ही रहता है और कूलर व्यवसाई के तौर पर उसका पीड़ित परिवार के घर पर आना-जाना था. ऐसे में उसे पता था कि परिवार अपने रिश्तेदार के यहां इंदौर शादी में जा रहा है और मकान सूना रहेगा. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी आसिफ लोहार ने छत के रास्ते फाटक तोड़कर नीचे मकान में प्रवेश किया और अलमारियों से करीब 16 लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए.

पढ़ेंः25 लाख कैश, 30 लाख के जेवर चोरी की वारदात का खुलासा...नौकर-ड्राइवर सहित 3 गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज के साथ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तफ्तीश शुरू की और पड़ोसी आरोपी आसिफ लोहार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से चोरी का पूरा माल व जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. वही चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात करना बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details