राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : हाड़ौती के द्वारिकाधीश मंदिर जन्माष्टमी की धूम - झालावाड़ जन्माष्टमी समाचार

झालावाड़ के द्वारकाधीश मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें पहले दिन जहां विशेष झांकियों का प्रदर्शन, महाआरती और कृष्णावतार के कार्यक्रम आयोजित किए गए.

झालावाड़ जन्माष्टमी समाचार, Jhalawar Janmashtami News

By

Published : Aug 25, 2019, 1:58 PM IST

झालावाड़. हाड़ौती के नाथद्वारा कहे जाने वाले झालरापाटन के द्वारकाधीश मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पहले दिन जहां झांकियों का प्रदर्शन, महाआरती और कृष्ण अवतार के कार्यक्रम हुए. वहीं दूसरे दिन नंदोत्सव के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा.देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. देश के छोटे से छोटे गांव में भी जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रम हो रहे हैं.

द्वारिकाधीश मंदिर जन्माष्टमी की धूम

बात करें झालावाड़ के झालरापाटन में स्थित द्वारिकाधीश मंदिर की जिसे हाड़ौती का नाथद्वारा भी कहा जाता है तो वहां भी जन्माष्टमी पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की अनेक प्रकार की झांकियां सजाई गई. कुछ झांकियों में कृष्ण का बाल स्वरूप दिखाया गया है. तो कुछ मैं उनको ग्वाले के रूप में दिखाया गया है.

पढ़ेंः झालावाड़: दलदल से होकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र

झांकियों को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भारी तादाद में लोग आ रहे हैं. मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिर में चारों ओर राधे-राधे के जयकारे गूंज रहे हैं. मंदिर परिसर के बाहर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें भजन कीर्तन के साथ ही नृत्यों की प्रस्तुति भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details