राजस्थान

rajasthan

झालावाड़: 'पूरा काम पूरा दाम' जनचेतना रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

By

Published : Mar 2, 2021, 4:57 PM IST

झालावाड़ में ‘पूरा काम पूरा दाम’ विशेष अभियान के तहत जनचेतना रथ चलाया गया. जिसे जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना ने मिनी सचिवालय से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया.

झालावाड़ में जनचेतना रथ, Janchetna Chariot in Jhalawar
जनचेतना रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

झालावाड़.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत ‘पूरा काम पूरा दाम’ विशेष अभियान के तहत जनचेतना रथ को जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना ने मिनी सचिवालय से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीना ने बताया कि मनरेगा योजना के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए रथ चालाया जा रहा है.

जनचेतना रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

पढ़ेंःजेडीए का अनुमोदित भूखंड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

साथ ही श्रमिक अगर पूरा काम करेंगे तो उन्हें 100 दिवस तक पूरे दाम के अधिकार की जानकारी का सम्पूर्ण जिले की आठों पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार करने के लिए जनचेतना रथ चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को प्रतिदिन 220 रूपए अधिकतम मजदूरी देने का प्रावधान है.

वर्तमान में जिले के श्रमिकों को प्रतिदिन 188 रूपए मजदूरी मिल रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जागरूकता रथ का उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के माध्यम से श्रमिकों को पूरा काम पूरा दाम देकर उनके जीवन में सुधार लाना है.

पढ़ेंःस्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग, लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि इस जागरूकता रथ का संचालन जिले की प्रत्येक पंचायत समिति में दो दिवस तक और आठों पंचायत समितियों में 16 दिवस तक किया जाएगा. सर्वप्रथम रथ झालरापाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों से होते हुए पंचायत समिति भवानीमंडी पहुंचेगा. वहां से पंचायत समिति डग होते हुए पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल पहुंचेगा. फिर यह रथ रायपुर होते हुए पंचायत समिति बकानी में पूरा काम पूरा दाम का प्रचार करते हुए पंचायत समिति अकलेरा पहुंचेगा. वहां से जनचेतना रथ पंचायत समिति मनोहरथाना पहुंचेगा. अन्त में यह रथ तारज-सारोला होते हुए खानपुर पहुंचेगा.

इस दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरी शंकर मीना, मनरेगा योजना के अधिशाषी अभियंता के. एम. वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के जिल समन्वयक मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे. जनचेतना रथ स्वामी विवेकानंद युवा मंडल संस्था आंवलहेड़ा ब्लॉक मनोहरथाना की ओर से संचालित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details