झालावाड़.जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में से एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें शख्स प्रशासन पर आइसोलेशन वार्ड में फैली हुई अव्यवस्था का लेकर आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है.
आइसोलेशन वार्ड से व्यक्ति ने वीडियो किया वायरल बता दें झालावाड़ की इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड बनाया है. जहां पर कोरोना वायरस के संदिग्धों को रखा गया है. वहां से अव्यवस्थाओं को लेकर एक व्यक्ति ने वीडियो जारी है. जिसमें उसका कहना है कि आइसोलेशन वार्ड में रहने के लिए प्रशासन के द्वारा ठीक व्यवस्थाएं नहीं हैं. वार्ड में जगह-जगह पर कचरा पड़ा हुआ है.
पढ़ें-जोधपुर: MDM अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की खराब व्यवस्थाओं का Video Viral
आइसोलेट किए गए एक व्यक्ति ने डॉक्टरों पर जोर जबरदस्ती करने का आरोप भी लगाया है. उसका कहना है कि मस्से की शिकायत के कारण उसके पेट में दर्द होता है. जिसके इलाज के लिए वो एसआरजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए गया था. जहां पर डॉक्टरों ने उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसे जबरन कोरोना पॉजिटिव लोगों के बीच भर्ती कर दिया. विरोध करने पर उसे इंजीनियरिंग कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. जहां रात भर उसके पेट में दर्द होता रहा. जिसकी वजह से ब्लीडिंग भी होती रही. लेकिन किसी भी डॉक्टर ने उसके ऊपर ध्यान नहीं दिया.