राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इरशाद हत्याकांड मामलाः पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 अभी भी फरार - प्रेम प्रसंग

झालावाड़ के चंदा महाराज पुलिया इलाके में मगंलवार देर रात इरशाद नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

झालावाड़ की खबर, Chanda Maharaj Pulia locality

By

Published : Oct 16, 2019, 10:39 PM IST

झालावाड़. शहर की चंदा महाराज पुलिया इलाके में मगंलवार देर रात युवक को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को देवरी घटा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है.

इस दौरान पुलिस ने बताया कि कल देर रात चंदा महाराज पुलिया के रेतवाली में इरशाद नाम के युवक की 5 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे.

इरशाद की गोली मारकर हत्या

ऐसे में बुधवार को पुलिस ने 5 लोगों में से 2 आरोपियों को देवरी घटा से गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते इरशाद की गोली मारकर आरोपियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

पढ़ें- अयोध्या मामलाः सुनवाई खत्म, फैसले का इंतजार

बता दें कि हत्या के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए शव को झालावाड़ मोर्चरी में रखवाया था और सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों आदिल, फैजान, जिशान, परवेज, निक्की के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखी गयी थी. पुलिस ने फैजान व परवेज को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details