झालावाड़. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में रविवार को झालावाड़ की सेंट्रल जेल में महिला बंदियों ने केक काटकर महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में योगिता उद्यमिता संस्थान झालावाड़ की निदेशक प्रतिमा चौहान मुख्य अतिथि रही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल उपाधीक्षक राजपाल सिंह चौहान ने की. वहीं प्रतिमा ने इस अवसर पर महिला बंदियों को अच्छे कार्य करने और समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया.