राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सेंट्रल जेल में महिला बंदियों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस - International Women's Day

झालावाड़ की सेंट्रल जेल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिला बंदियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी. साथ ही उनके बीच अंताक्षरी का आयोजन भी किया गया.

Jhalawar news,झालावाड़ खबर
सेंट्रल जेल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2020, 6:41 PM IST

झालावाड़. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में रविवार को झालावाड़ की सेंट्रल जेल में महिला बंदियों ने केक काटकर महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में योगिता उद्यमिता संस्थान झालावाड़ की निदेशक प्रतिमा चौहान मुख्य अतिथि रही.

सेंट्रल जेल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल उपाधीक्षक राजपाल सिंह चौहान ने की. वहीं प्रतिमा ने इस अवसर पर महिला बंदियों को अच्छे कार्य करने और समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया.

पढ़ेंः झालावाड़: अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं होने से मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया नाराज

महिला बंदियों ने इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. साथ ही महिला बंदियों के बीच अंताक्षरी का आयोजन भी किया गया. इस दौरान प्रतिमा चौहान ने महिला बंदियों को गिफ्ट हैंपर भेंट किए. साथ ही महिलाओं को कपड़े भी वितरित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details