झालावाड़. झालावाड मेडिकल कॉलेज के 2017 बैच के इंटर्न डॉक्टर्स ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में डीन ऑफिस के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य सरकार के नाम मेडिकल कॉलेज डीन को ज्ञापन सौंपा. मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स 2017 बैच को 30 नवंबर को आयोजित चिकित्सा भर्ती परीक्षा में शामिल करने और परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे (demand of medical recruitment exam date postpone) थे.
चिकित्सा भर्ती परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की मांग को लेकर इंटर्न डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन - इंटर्न डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में बुधवार को 2017 बैच के इंटर डॉक्टर्स ने नारेबाजी कर प्रदर्शन (Intern doctors protest in Jhalawar) किया. इसके बाद इंटर्न डॉक्टर्स ने राज्य सरकार के नाम मेडिकल कॉलेज के डीन को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नवंबर में होने वाली चिकित्सा भर्ती परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाया जाए.
इंटर्न डाॅक्टर्स का कहना है कि कोरोना काल के चलते पहले ही इंटर्न डॉक्टर्स की समय अवधि बढ़ गई है. इसके बावजूद भी उन्हें 30 नवंबर को आयोजित चिकित्सा भर्ती परीक्षा में भाग लेने की तिथि तक परमानेंट रजिस्ट्रेशन के लिए बाध्य किया जा रहा है. जिससे 2017 बैच के राजस्थान के सभी इंटर्न डॉक्टर्स नवम्बर में होने वाली चिकित्सा भर्ती परीक्षा से बाहर हो जाएंगे. ऐसे में उनकी मांग है कि रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को ज्वॉइनिंग तक किया जाए जिससे वो इस परीक्षा में भाग ले सकें और प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके.
पढ़ें:पशु चिकित्सा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सलेक्शन, मिलेगा 39300 रुपए वेतन