राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: दुर्घटना में घायल कांस्टेबल ने दम तोड़ा...स्टाफ ने परिजनों को डेढ़ लाख रुपये सहायता राशि दी - झालावाड़ में कांस्टेबल की मौत

सड़क दुर्घटना में घायल झालावाड़ के पनवाड़ थाने के कांस्टेबल की जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं थाने के स्टाफ और निजी संस्था ने मिलकर डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी है.

दुर्घटना में घायल कांस्टेबल की मौत, Constable injured in accident died
दुर्घटना में घायल कांस्टेबल की मौत

By

Published : Dec 30, 2020, 2:13 PM IST

झालावाड़. जिले के पनवाड़ थाने में कार्यरत कांस्टेबल पांच दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है. ऐसे में मृतक कांस्टेबल के पैतृक गांव में आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

पनवाड़ थाने के थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद नागर ने बताया कि थाने में कार्यरत झुंझुनू के सिंघानी निवासी कांस्टेबल विजेंद्र सिंह चौधरी पिछले शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे पनवाड़ थाने से बाइक लेकर झालावाड़ डाक देने आया था. ऐसे में मंडावर के पास उसकी बाइक के सामने मवेशी आ जाने से गिर गया. गिरने से उसके हेलमेट टुकड़े टुकड़े हो गए थे. ऐसे में सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस से झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से उसे सिर में गंभीर चोट होने के कारण कोटा रेफर कर दिया था. वहीं हालत और भी गंभीर होने के कारण उसे बाद में जयपुर रेफर किया गया. ऐसे में आज जयपुर में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंःराम और कृष्ण की कृपा से भाग रहा कोरोना, वरना वैक्सीनेशन के इंतजार में मर जाते लोग : प्रताप सिंह खाचरियावास

थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक कांस्टेबल का शव उसके पैतृक गांव सिंघानी गांव में पहुंचा. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस ने बताया कि थाने के स्टाफ ने कांस्टेबल के परिवार के लिए डेढ़ लाख रुपए की सहायता की है. इसके अलावा श्याम परिवार संस्थान ने भी कांस्टेबल के परिवार के लिए 37 हजार रूपए की सहायता राशि भेजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details