झालावाड़.कोरोना वायरस को लेकर दिन-प्रतिदिन जन जागरूकता अभियान में गति लाई जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को झालावाड़ की सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एचपी लकवाल रहे.
शिविर के दौरान डॉक्टरों की टीम की ओर से बंदियों को कोरोना वायरस के बारे में बताया गया. डॉक्टरों ने बंदियों को बताया कि यह बीमारी कैसे फैलती है, इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है, क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए और किस तरह से हाथ धोने चाहिए. इसके बारे में जानकारी दी गयी. शिविर के दौरान डॉक्टरों ने डेमो देकर भी समझाया. उन्होंने बंदियों को इस बीमारी के बारे में एवं बचाव के बारे में बताया. साथ ही पंपलेट भी वितरित किए.