राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: डॉक्टरों की टीम ने सेंट्रल जेल में बंदियों को दी कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी - राजस्थान न्यूज

झालावाड़ की सेंट्रल जेल में डॉक्टरों की टीम द्वारा बंदियों को कोरोना वायरस इस जानकारी दी गई. इस दौरान उन्होंने बंदियों को इससे बचने के उपाय बताएं साथ ही अनेक प्रकार की सावधानियां बरतने की भी अपील की.

Medical Camp at Central Jail Bhilwara
सेंट्रल जेल में बंदियों को कोरोना की जानकारी

By

Published : Mar 18, 2020, 11:23 AM IST

झालावाड़.कोरोना वायरस को लेकर दिन-प्रतिदिन जन जागरूकता अभियान में गति लाई जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को झालावाड़ की सेंट्रल जेल में कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एचपी लकवाल रहे.

सेंट्रल जेल में बंदियों को कोरोना की जानकारी

शिविर के दौरान डॉक्टरों की टीम की ओर से बंदियों को कोरोना वायरस के बारे में बताया गया. डॉक्टरों ने बंदियों को बताया कि यह बीमारी कैसे फैलती है, इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है, क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए और किस तरह से हाथ धोने चाहिए. इसके बारे में जानकारी दी गयी. शिविर के दौरान डॉक्टरों ने डेमो देकर भी समझाया. उन्होंने बंदियों को इस बीमारी के बारे में एवं बचाव के बारे में बताया. साथ ही पंपलेट भी वितरित किए.

पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण अलवर न्यायालय में 21 मार्च तक वकील रखेंगे कार्य स्थगन

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से सैनिटाइजर एवं मास्क भी उपलब्ध कराए गए. इस दौरान जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए और डॉक्टरों की ओर से बताई गयी, सावधानियों का पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details