राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए आरोपी को किया डिटेन, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - case against 7 in attacking on police

इंदौर पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस वैन पर हमला कर आरोपी को छुड़ाने के मामले में 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

one dozen attacked on police and set free the accused
इंदौर पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए आरोपी को किया डिटेन, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : May 3, 2023, 11:14 PM IST

Updated : May 4, 2023, 11:34 PM IST

फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दबोचा, 7 के खिलाफ केस दर्ज

झालवाड़. मध्य प्रदेश के इंदौर से भवानीमंडी पेशी पर लाए गए आरोपी को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस गाड़ी पर हमला कर छुड़ा लिया था. पुलिस ने महज 6 घंटे में छुड़ाए गए आरोपी का चाचूर्णी गांव के जंगलों से डिटेन कर लिया है. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इंदौर पुलिस के बयानों के आधार पर डग पुलिस ने राजकार्य में बाधा, जान से मारने की नीयत से हमला और एसटी-एससी एक्ट में मामला दर्ज किया है. डीएसपी प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि इंदौर पुलिस द्वारा पेशी पर लाए आरोपी को भवानीमंडी से वापस इंदौर ले जाते समय चाचणी गांव के समीप आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर छुड़वा लिया था. मामले में आरोपी को डिटेन कर लिया गया है. वारदात में उपयोग की गई कार व बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी का करीब 1 दर्जन से अधिक अपराधिक मामलों में लिप्त होना पाया गया है.

पढ़ेंःपेशी पर आए हत्या के आरोपी पर कोर्ट परिसर में फायरिंग

गौरतलब है कि इस हमले में एमपी पुलिस का एसआई भी घायल हो गया था. घटना के बाद गंगधार डीएसपी प्रेम कुमार के नेतृत्व मे पूरे गंगधार सर्किल की पुलिस टीम ने पूरी रात इलाके के जंगलों व सीमावर्ती मध्य प्रदेश से लगे इलाकों और सर्चिंग की कार्रवाई कर आरोपी लियाकत खान को धर दबोचा. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान अन्य बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

पढ़ेंःनाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी कोर्ट की छठी मंजिल से कूदा, मौत

डीएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस झालावाड जिले के घांटाखेड़ी गांव निवासी लियाकत खान को एनडीपीएस के एक मामले में इंदौर जेल से झालावाड़ के भवानीमंडी न्यायालय में पेशी पर लाए थे. जहां से कल देर शाम वापसी के दौरान डग थाना क्षेत्र के चाचूर्णी पुलिया के समीप करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया और आरोपी लियाकत खान को छुड़ा ले गए. जिसके बाद पुलिस ने फरार बदमाश लियाकत खान को घाटाखेडी के जंगल से धर दबोचा.

Last Updated : May 4, 2023, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details