झालावाड़.भारतीय मजदूर संघ ने देश के श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में शनिवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. यह ज्ञापन मजदूर संघ ने मांग की है कि 'समान काम का समान दाम' के प्रावधान के अनुसार सभी अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई कर्मियों के समान वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाओं का भुगतान किया जाए. साथ ही ठेका प्रथा और निश्चित अवधि रोजगार को समाप्त किया जाए. सभी अस्थाई कर्मियों जैसे ठेका मजदूर, कैजुअल वर्कर, दैनिक वेतन भोगी कामगार, आउट सोर्स वर्कर आदि को स्थाई किया जाए.
इसके साथ ही सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र के उद्योगों का निजीकरण, निगमीकरण, रणनीतिक बिक्री एवं विनिवेश न किया जाए. साथ ही रेलवे, प्रतिरक्षा और पोस्टल के प्रस्तावित निगमीकरण पर रोक लगाई जाए. राज्य परिवहन निगम और बिजली बोर्ड के निजीकरण पर रोक लगाई जाए. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाए. एनपीएस को समाप्त किया जाए और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए. महंगाई पर रोक लगाई जाए, बेरोजगारी को समाप्त कर सभी को सामाजिक सुरक्षा मुहैया करवाई जाए.